Sunday, January 1, 2017

कम्प्युटर के स्पीड को कैसे तेज़ करें इन 10 Common तरीको से




क्या आप भी कभी-कभी परेशान हो जाते हैं अपने सिस्टम की Slow स्पीड से दोस्तो कभी-कभी क्या होता हैं कम्प्युटर पर काम करते वक़्त हमारा सिस्टम एकदम से Slow हो जाता हैं तो मैं आपके लिए कुछ आसान टिप्स बता रहा हूँ जो कम्प्युटर के स्पीड को हमेशा फ्रेश रखेगा और आपका सिस्टम कभी हैंग नहीं होगा तो चलिये स्टार्ट करते हैं हमे क्या-क्या करना होगा ।


कम्प्युटर को Speed रखने के लिए टिप्स

Recycle bin
1.➦ कम्प्युटर कि स्पीड बढ़ाने के लिए Recycle bin को हमेशा खाली रखना चाहिए आप अपने कम्प्युटर Recycle bin को जितना ही क्लीन रखेंगे उतना ही आपका सिस्टम भी क्लीन रहेगा ।

Desktop स्क्रीन
2.➦ क्या होता हैं कुछ लोग क्या करते हैं अपने सिस्टम को दूसरे को दिखाने के लिए अपने Desktop Screen को हमेशा फूल रखते हैं वो ज्यादा से ज्यादा फालतू कि सॉफ्टवेर रखते हैं But ऐशा करने से कोई फायदा नहीं होता हैं बल्कि नुकसान ही होता हैं जो कम्प्युटर कि स्पीड को स्लो रखता हैं वैसे आप लोग से मैं यही कहूँगा कि आप उतना ही सॉफ्टवेर अपने डेस्कटॉप स्क्रीन पर रखे जितना आपको जरूरत हो इससे यह फाइदा होगा हमारा सिस्टम कि speed ठीक रहेगी ।

Antivirus
3.➦ वैसे तो आज कल हर एक सिस्टम में Antivirus जरूरी हैं क्यों कि कभी-कभी हमें नेट से या किसी के Pendrive,Memory से virus आ जाता हैं इसको safe रखने के लिए Antivirus बिलकुल जरूरी हैं But ये भी बात हैं अपने पीसी को अछे स्पीड के लिए एक ही Registered Antivirus जरूरी है कुछ लोग क्या करते हैं अपने सिस्टम में 2 Antivirus डाल देते हैं वो सोचते हैं दोनों Work करेगा लेकिन क्या होता हैं उससे हमारे पीसी कि स्पीड बहुत Slow हो जाता हैं इसलिए आप किसी एक ही एंटिवाइरस को इस्तेमाल करें ।

Registered Version का ही Antivirus Use करें
4.भाई मैं आप से कहना चाहूँगा कि आप अगर आप कोई भी Antivirus Use करना चाहते हो तो Use करो इसमें कोई Problem नहीं हैं चाहे आप किसी प्रकार का Antivirus use करे लेकिन ध्यान रहे आप Registered version का ही use करें यानि कि Paid Antivirus क्यों कि किसी साइट से उठाया हुआ antivirus डालेंगे तो वो वाइरस को न पकड़ते हुए खुद ही वाइरस Attach कर देगा अगर आप Free Trial Version Antivirus Use करना चाहते हो जैसे,Quick Heal, Net Protector, Kaspersky Etc. इनमें से कोई भी तो आप इनके official website से ही Download करें इसमे आपको Virus का खतरा नहीं रहेगा ।

Start Up Program
5.➦ कई बार कुछ लोग क्या करते हैं अपने सिस्टम में Startup प्रोग्राम इन्स्टाल कर लेते हैं स्टार्ट अप प्रोग्राम वो होती हैं जो कम्प्युटर स्टार्ट होते हीं Automatic रन करने लगती हैं ऐशा करने से हमारे सिस्टम कि स्पीड slow होने लगती हैं मैं आपको बता रहा हूँ Start Up प्रोग्राम कौन-कौन से होते हैं Startup प्रोग्राम वो होते हैं जैसे -Screen News, AnlongClock, G-talk, Skype, bittorrent, Weather इत्यादि ऐसे कई प्रोग्राम होते हैं जिन्हे लोग ज्यादा use करते हैं ये Automatic Include होते हैं, Start Up मेनू पर जाये Run Command सेलेक्ट करें या फिर अपने keyboard में  Window + R एक साथ press करें ऐसा करने से आपके सामने एक विंडो open होगी उसमे आप msconfig इंटर करें और आप देख सकते हैं एक विंडो खुलेगी उसमे आप start up पर क्लिक करें और आप देख सकते हैं की आप जितना भी program use करते हैं उसमें दिखाई देगा और कुछ extra भी दिखिगा आप जो प्रोग्राम को use नहीं करते उसे उस लिस्ट से Unmark या Disable कर के apply कर दें ।

➤Start Up Application को इन तरीको से भी Disable करें
सबसे पहले आपको क्या करना हैं ctrl+alt+delete तीनों बटन को एक साथ प्रेस करें ➽Start Task Manager पर क्लिक करके Open करें फिर आपके सामने एक नया बॉक्स खुलेगा उसमे आपको Startup बटन पर क्लिक करें फिर आपके सामने वो सारे Running सॉफ्टवेर दिखेंगे अब आपको क्या करना हैं आपको इसमें जो भी फालतू कि Program दिख रही हैं उस software पर Right क्लिक कीजिये Disable बटन पर क्लिक कीजिये
Rest your कम्प्युटर 
6.➦आप अपने कम्प्युटर को थोड़ा आराम भी दे क्यों की लगातार use करने  से भी हमारा सिस्टम कभी-कभी स्पीड स्लो हो जाता हैं और सिस्टम हिट होने लगती हैं, but अगर आपका ram,processor अच्छा रहेगा तो आप आसानी से use कीजिये कोई दिक्कत नहीं होगी ।

C Drive को खाली रखे
7.➦ जी हाँ आपको पता होगा कि कम्प्युटर में C Drive सबसे important ड्राइव होती हैं क्यों कि हमारे विंडो कि सारी फ़ाइल उसी में इन्स्टाल होती हैं हार्ड डिस्क के इस पार्ट में सभी Important सॉफ्टवेर इसी में Install होते हैं जिनके बिना हम अपने सिस्टम में कोई कार्य नहीं कर सकते,तो मैं यही कहूँगा कि कोई भी प्रसनल डाटा हो आप other ड्राइव में रखे C Drives को कचड़ा न करें ।

Corrupt फ़ाइल को स्कैन  करे
8.➦  कम्प्युटर के सिस्टम को स्कैन करना तो शायद आपको पता ही होगा लेकिन हम Corrupt फ़ाइल को Scan करना सीखेंगे वैसे आपको पता होगा कि कम्प्युटर कि कुछ फ़ाइल ऐसी होती हैं जिन्हे अपडेट करने के बाद Corrupt हो जाती हैं ऐसी फ़ाइल सिस्टम में रखना क्या फाइदा और तो और सिस्टम में Space लिया रहेगा ऐसी फ़ाइल को डिलीट किया जा सकता हैं एक टूल और आप अपने window में Window+R का बटन press करें और Run Command में Prefetchया Temp एंटर करें और सारे फ़ाइल को डिलीट कर दें । 

कम्प्युटर Hardware
9.➦ हमारा सिस्टम slow स्पीड hardware से भी हो सकता हैं जब हमारा कम्प्युटर कि hardware काफी पुराने हो जाते हैं तो नया-नया problem Create होने लगता हैं और हमारे सिस्टम कि स्पीड Slow होने लगती हैं इसलिए मैं ये कहूँगा आप अपने हार्डवेर को हमेशा चेक करते रहे अगर आपको कोई problem नजर आए तो उसको तुरंत बदलवा दे वैसे आपके सिस्टम को हिट  होने का ये भी कारण हो सकता है आपके सिस्टम Hardware में ज्यादा Dust होना भी हो सकता हैं आप उसे हमेशा क्लीन करते रहे ।

Gaming Graphics Card
10.➦ अगर आप ज्यादा गेम के सौकीन हो तो अपने कम्प्युटर में HD गेम न डाले तो ही बढ़िया रहेगा क्यों की एचडी गेम से भी हमारा सिस्टम की स्पीड भी बहुत स्लो होने लगती हैं अगर आप hd गेम फिर भी उस सिस्टम में खेल रहे हो तो आप अपने Driver को update करते रहें क्यों की जो हम पीसी खरीदते हैं उसके साथ जो हमे CD Driver दिया जाता हैं वो कुछ दिनो के बाद Old हो जाता हैं तो अपडेट करना ही बेहतर हैं ।
मैं आपको यह कहूँगा अगर आप बहुत ज्यादा गेम खेलना पसंद करते हो तो आपको बढ़िया Graphics Card जरूरी हैं अगर आप Nvidia, AMD या फिर Intel का ग्राफिक्स use करते हो तो आप Hd गेम खेल सकते हैं इसमे आपको कोई दिक्कत नहीं होगा ।

दोस्तो अगर आप इन सारे ऑप्शन को बढ़िया से Fallow किया होगा तो आपका सिस्टम कभी हैंग नहीं हो सकता और ना ही आपकी स्पीड Slow हो सकती हैं तो मैं आपको कहना चाहूँगा अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो Share करे और कमेंट में बताए आपको ये Article कैसा लगा ....

0 comments:

Post a Comment

आप अपना कमेंट यहाँ कर सकते है,कमेंट करने से पहले Notify me पर क्लिक करके मार्क कर दें जिससे आपको नए Article कि जानकारी ईमेल कर दी जायेगी !!!