Wednesday, January 11, 2017

Android फोन को हैंग होने से कैसे रोके (Killing Way)

हाँय दोस्तो मैं आप लोगो के लिए फिर एक नए पोस्ट लेके आया हूँ जिसमें हम जानेगें कि हमारा स्मार्ट फोन आखिर क्यों Slow स्पीड होके Hang हो जाता हैं दोस्तो आपको तो पता ही होगा कि दुनिया में लगभग अब हर एक इंसान के पास Smart फोन हो गया हैं लेकिन बहुत से मोबाइल में हम कुछ गलतिया कर देते हैं जिसके चलते problem Create होने लगता हैं ज्यादतर उन लोगो को होता हैं अधिक कोस्ट के android होते हैं तो चलिए हम सीख लेते हैं इस Problem को fix कैसे करें ।





आज कल स्मार्ट फोन में यहीं सब problem होता हैं हम लोग अपने मोबाइल में खुद Problem Create कर देते हैं जिससे हमारा मोबाइल कि स्पीड Slow हो जाता हैं जिसके चलते हैंग कर देता हैं बहुत से लोग इसको ध्यान नहीं देते हैं इससे तो हमारा 3 नुकसान होता हैं पहला ये कि आपका मोबाइल स्लो,हैंग हो जाता हैं, दूसरा ये कि आपकी Battery कि Watt लगा देगा तीसरा ये हैं कभी-कभी इस Condition में हमारे मोबाइल का Software क्रैश हो जाता हैं जिससे हमें और ज्यादा Problem झेलना पड़ता हैं तो दोस्तो मैं आपको कुछ टिप्स दे रहा हूँ आप उसे fallow करेंगे तो पक्का मोबाइल का स्पीड स्लो नहीं होगा और ना ही Hang होगा ।


Tips 1.➦ अपने मोबाइल में ज्यादा Apps ना रखे

अपने smartphone में ज्यादा apps ना रखे तो ही Better रहेगा वैसे फालतू कि Apps रखने से क्या फायदा काम का ही App रखे ज्यादा Apps रखने से भी मोबाइल का Speed स्लो हो जाता हैं और सबसे ज्यादा स्लो मोबाइल कि Themes से होता हैं इसको बिलकुल ना इन्स्टाल रखे आप सिम्पल Wallpaper ही use करे, मैं तो यही कहूँगा आप जरूरत भर का ही App रखे और काम करने के बाद उसे Uninstall कर दे ।

Tips 2.➦ Phone Storage को Full ना रखे 

कई बार लोग क्या करते हैं अपने फोन Storage को फूल कर देते हैं विडियो ,आडिओ etc. फ़ाइल रख अपने फोन मेमोरी को फूल कर देते हैं इससे हमारे Handset Slow हो जाता हैं क्यों कि हमारा स्मार्ट फोन पूरी तरह से Run नहीं कर पाती अगर आप फोन में कुछ भी डाटा रखना चाहते हो तो उतना ही रखे जिससे आपको Notification ना मिले कि आपका फोन का डाटा फूल होने वाला हैं ।

Tips 3.➦ Smartphone में Clear Cache और Clear Data करते रहे

Cache वो होता हैं अगर हम अपने स्मार्ट फोन में जो Apps या Browsing करते हैं उसमे Cache फ़ाइल बनती हैं जिसे  Cache कहा जाता हैं इससे भी स्मार्ट फोन Slow हो जाता हैं इसलिए इसे हमेशा Clear@Delete करते रहना चाहिए ।
Example-; ज्यादा Cache फ़ाइल इसलिए बनता हैं आज कल हर एक स्मार्ट फोन में ज़्यादतर WhatsApps,Facebook,Instagram use करते हैं जिसके चलते फोन में अधिक Cache फ़ाइल हो जाती हैं और लोग इसको ध्यान नहीं देते हैं जिसके चलते मोबाइल हैंग और स्लो होने लगता है इसलिए इसे हमेशा Clear करते रहना चाहिए चलिये देखते हैं कैसे होता हैं

Clear&Delete करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Settings में जाकर Storage पर क्लिक करे Internal storage >>Cached data>> Delete&Ok button पर क्लिक कर दे इतना करते ही आपकी Cache फ़ाइल डिलीट हो जाएगी । अगर आप को फिर भी नहीं समझ आ रही हो तो नीचे चित्र को देखे समझ में आ जाएगी ।




आप देख सकते हैं इसमे हमारा Cached data 48.85 MB दिख रहा हैं क्यों कि इसे मै हमेशा Clear&Delete करता रहता हूँ आप को हमेशा Net इस्तेमाल करने के बाद करना हैं


Tips 4.➦ Launcher को Uninstall  कर दे

दोस्तो अगर आप मोबाइल में Launcher इन्स्टाल किया हैं तो उसे Uninstall कर दे अगर आप Launcher को नहीं Use करते तो ये अछि बात हैं क्यो कि बहुत से लोगो को मैंने देखा हैं अपने मोबाइल look के लिए launcher को use करते हैं launcher के साथ फालतू कि फ़ाइल जैसे Layout,Theme कुछ इसी प्रकार का features उसमे Already इन्स्टाल रहते हैं और तो मोबाइल के स्क्रीन पर भी Add देने लगता हैं जिसे हमे Disturbing होती हैं और मोबाइल भी स्लो हैंग होने लगता हैं

Tips 5.➦ Animation को न Use करे

अक्सर बहुत से लोग अपने मोबाइल कि फॉन्ट स्टाइल को change करने के लिए एनिमेशन Apps use करते हैं और स्क्रीन Style,विडियो Wallpaper,एवं live Wallpaper इन सब apps को use करते हैं भाई इन सब से क्या फाइदा इनको न use करें ये सब ज्यादा Ram,Rom Processor के लिए बढ़िया रहता हैं अगर आपको use करना हैं तो एक सिम्पल Wallpaper use करें इसे कोई दिक्कत नहीं होगा

Tips 6.➦ Installed Apps को internal मेमोरी से External Memory में Move करें

ये भी हो सकता हैं अगर आप जो भी App Use करते हो फोन से SD Card में Move नहीं करते हो इससे भी मोबाइल Hang&Slow होने का बहुत चान्स होता हैं, आप ने जो भी apps को इन्स्टाल किया हैं उसे मेमोरी कार्ड में Move कर दें इसमे आपको मैं तरीका बता दे रहा हूँ ये कैसे करते हैं । 
➤ Settings>>Apps&Application इसके बाद Apps&Application Manager पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सारे Installed app दिखेंगे जिसको Move करना हैं उस App पर क्लिक करें और Move to SD Card पर क्लिक करें इतना करते ही कुछ ही समय में आपके Apps फोन से SD कार्ड में चली जाएगी 

Tips 7.➦ Apps को Use करने के बाद Close या Exit कर दे

बहुत से लोग एप्लिकेशन को use करने के बाद उसे बिना Close या Exit किए हुए Minimize करके दूसरा काम सुरू कर देते हैं ये करने से सारी फ़ाइले Open ही रहती हैं और Running करता रहता हैं जिससे आपके मोबाइल कि Rom पर जोड़ पहुचता हैं जिसके चलते मोबाइल Slow होके Hang कर देती हैं इसलिए कोई भी Apps को Use करने के बाद उसे Proper Exit कर दें ।

Tips 8.➦ जिस Apps को नहीं use करना हैं उसे Force Stop कर दे

ज्यादतर बहुत से लोगो के मोबाइल में Build app होते हैं जो किसी भी काम के नहीं होते हैं और तो और वो Uninstall करने पर Uninstall भी नहीं होते हैं उसको एक ही उपाय हैं उसे Force Stop कर दे या फिर Disable कर दें force Stop या Disable कैसे करें।
Settings>>App&Application>>Select App>>Disable&Force Stop 

Tips 9.➦ Antivirus को बिलकुल न Use करे

मैंने बहुत लोगो को देखा हैं मोबाइल कि Speed या वाइरस को Cache करने के लिए अपने मोबाइल में Antivirus install कर लेते हैं भाई ये सब बकवास का apps हैं इसको न use करो क्यों कि Android मोबाइल Already Secure रहता हैं इसमें वाइरस Attach नहीं कर सकता हैं अगर आप एंटिवाइरस use करते हो तो उसे Uninstall कर दो एक तो Space लेगा दूजे में Add देगा क्या फाइदा use करने से ।

Tips 10.➦  इसको जरूर पढ़े

अगर आप इन सब कार्यो को करेंगे तो हमे उम्मीद हैं कि आपका मोबाइल हैंग नहीं कर सकता हैं अगर भी हैंग Slow होता हैं तो आप इन सभी कार्यों को जरूर करें ,

➤अपने मोबाइल को हर रोज एक बार स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करते रहे इससे ये होता हैं आपके मोबाइल जो भी फालतू कि डाटा open हुई बंद हो जाती हैं आपका मेमोरी रिफ्रेश होता जाता हैं

➤आपका मोबाइल कि battery का से कम 30-40 पेरसेंट ऊपर चार्ज रखना बिलकुल जरूरी हैं क्यों कि आपको पता है हमें विडियो देखने से ज्यादा इंटरनेट use करने में Battery खपत होती हैं कुछ apps ऐसे होते हैं जो ज्यादा लोडिंग करते हैं हमारा battery अगर चार्ज नहीं रहेगा तो इसमे हैंग होने कि चान्स होती हैं

➤मैं लास्ट में यहीं कहूँगा अगर इन सब कार्यों से कर-कर के थक चुके हो तो आप अपने मोबाइल Factory Reset कर ले factory reset करने से सभी कचड़े एवं Unwanted फ़ाइल डिलीट हो जाएगी और आपका मोबाइल बिलकुल सही हो जाएगा ।

इन्हे भी पढ़े
>>अपने मोबाइल को Root करने का तरीका सीखे और अपने मोबाइल को बनाये
>>क्या आपको पता हैं अपने स्मार्ट फोन से रोजाना पैसे कमाने का तरीका
>>ये 2 छोटा सॉफ्टवेयर  आपके लैपटॉप को रखेगा हमेशा क्लीन
>>अपने कम्युटर को बिना फॉर्मेट किये Window 10 बनाना सीखो  

0 comments:

Post a Comment

आप अपना कमेंट यहाँ कर सकते है,कमेंट करने से पहले Notify me पर क्लिक करके मार्क कर दें जिससे आपको नए Article कि जानकारी ईमेल कर दी जायेगी !!!