Monday, January 2, 2017

अपने Android फोन को बिना Computer ke रूट कैसे करें (Killer Tips)


Android फोन को बिना कम्प्युटर के रूट करना बहुत आसान है आपको को ये जान के बहुत खुसी होगी की बिना लैपटाप या कम्प्युटर से अपने मोबाइल को आसानी से रूट कर सकते है वो भी एक क्लिक मे इससे पहले भी मैंने एनड्रॉयड रूट करने का तरीका बताया था ''Android root kaise kare'' पर उसमे कम्प्युटर की जरूरत थी कुछ लोग ऐसा सोचते है की रूट तरीका बहुत कठिन है और बहुत सारे टूल्स की जरूरत होती है और उनको डर रहता है की कही फोन खराब ना हो जाए बहुत से लोगो के पास कम्प्युटर भी नही होती है ,पर मै आपको बता दु इसमे आपका मोबाइल आसानी से रूट भी हो जाएगा और ना ही आपका फोन खराब होने की डर है बस उसकी कम्पनी से आई हुई वारंटी खतम हो जाएगी क्यो की कम्पनी की ये रूल है की अगर आप अपना फोन रूट कर देंगे आपकी मोबाइल की वारंटी ख़त्म कर दी जायेगी ।


बिना कम्प्युटर के मोबाइल रूट करे बस एक क्लिक में  


पहले एंड्रायड रूट करना उतना आसान नहीं था जितना अब हो गया है पहले आपको ये क्लियर करता हु बिना पीसी के मोबाइल रूट कैसे करें आंड्रोइड फोन को रूट करने के वैसे तो बहुत से एप्लिकेशन है पर मै आपको कुछ ऐसे App बताऊँगा जो मैंने भी use किया है 

नीचे दिये गए कुछ Apps है जिनमे से आप कोई भी एक आप उसे use कर सकते है 

  • Farmaroott Apk
  • Universalroot Apk
  • Kingoroot Apk 

हो सकता है इनमे से कोई एप्लिकेशन playstore मे ना उपलब्ध हो तब आप Google मे सर्च करके आप डौन्लोड कर सकते है 


Farmaroot apk से फोन रूट कैसे करे

Farmaroot app को कैसे use करके फोन को रूट कर सकते है ये मै आपको डीटेल मे बटाऊंगा farmaroot एक ऐसा apps है जो आपका फोन को एक ही क्लिक मे रूट कर देता है खास बात ये है की इसके लिए कम्प्युटर की जरूरत भी नहीं होती है 

इसके लिए कुछ स्टेप दिये है जो आप फॉलो कर सकते है । 

Step 1. सबसे पहले आप अपने फोन मे Farmaroot एप डाउनलोड करके इन्स्टाल करें शायद ये एप playstoe मे नहीं मिले  तो आप इसे गूगल से डाउनलोड कर सकते है 

 Step 2. इन्स्टाल होने के बाद  ''install SuperSU'' ऑप्शन सेलेक्ट करें । 




Step 3. Exploit सेलेक्ट करे ऊपर की लिस्ट से.

Step 4. अब एप्लिकेशन इन्स्टाल होने तक कुछ समय तक इंतजार करें

Step 5. अब आपको success msg दिखेगा की आपका फोन रूट हो गया है 


Step 6. अब आप अपना फोन रिस्टार्ट कर ले 

अब आप अपने फोन को रूट चेक करने के लिए playstore मे जाके Root Cheker एप डाउनलोड करके रूटिंग status चेक करके देख सकते है की आपका फोन रूट हुआ है की नहीं  वैसे आपको बहुत सारे एप मिल जाएंगे रूट चेक करने के लिए । 

मैं आशा करता हु की आपको ये पोस्ट अच्छा लगेगा अगर आपको अच्छा लगे तो आप share करना ना भूले और आप अपने दोस्तो को भी बताये । 


0 comments:

Post a Comment

आप अपना कमेंट यहाँ कर सकते है,कमेंट करने से पहले Notify me पर क्लिक करके मार्क कर दें जिससे आपको नए Article कि जानकारी ईमेल कर दी जायेगी !!!