Monday, January 2, 2017

Domain Name कैसे खरीदे ब्लॉग (वेबसाइट) के लिए मात्र 99 Rs. में

वेबसाइट (blog) बनाने बाद Domain name लेना भी जरूरी होती हैं क्या ये बात लेके आप परेशान हैं अगर हैं तो परेशान होने कि बिलकुल जरूरत नहीं हैं क्यों कि आज इस पोस्ट में उन्ही के बारे में बात करेंगे अगर आप ने सोच लिया हैं blogging में ही अपना कैरियर बनाना हैं तो ये बहुत अच्छी बात हैं अगर आपके पास नॉलेज हैं तो आप ब्लॉग के द्वारा घर बैठे अच्छी इंकम कर सकते हैं ,तो चलिये point कि बात करते हैं अगर आप ने ब्लॉग के एक अच्छी domain name सोच रखी हैं तो बस आप एक कदम पीछे है बस आपको क्या करना हैं डोमेन नेम को Buy करना हैं  जो ब्लॉग कि पहली सुरुवात हैं तो आज इस पोस्ट मे हम सीख लेते हैं कि Domain नेम को कैसे खरीदते हैं ।










डोमेन नेम खरीदने के दो  प्रचलित website हैं जिसे आप आसानी से डोमेन नेम खरीद सकते हो वैसे तो दुनिया में ऐसे बहुत सी वेबसाइट हैं जो Domain Name Sell करती हैं इंडियन Rupees के हिसाब से आप 100 रुपये से लेकर 600 रुपये के अंदर मिल जाएगा आप आसानी से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,मोबाइल वैलट( Paytm ) एवं इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा खरीद सकते हो


डोमेन नेम खरीदने के लिए 2 प्रचलित वेबसाइट

1. Godaddy

2. BigRock



Godaddy से Domain Name कैसे खरीदे 


Godaddy कंपनी जीतने भी डोमेन रेजिस्टेशन कंपनी हैं उन सब में से Godaddy बेहतर कंपनी हैं ये एक पुराना कंपनी हैं और Secure भी है मैंने अपना फ़र्स्ट डोमेन नेम इसी कंपनी से खरीदा था । तो चलिये डोमेन नेम को कैसे खरीदे कि प्रोसेस शुरू करते हैं .


Godaddy से डोमेन नेम रजिस्टर करना बहुत आसान हैं डोमेन नेम खरीदने के लिए हमारा स्टेप follow करे ..


स्टेप 1➦  सबसे पहले आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र के Google मे सर्च करे Godaddy.com इतना इंटर करते ही आपके सामने कुछ इस तरह परिणाम दिखेगा ।







1.  godaddy.com लिखे

2. यहाँ क्लिक करें जैसे ऊपर चित्र मे देख रहे हैं

क्लिक करते ही आपके सामने Godaddy की सर्च बॉक्स आ जाएगी .







1. आप अपने हिसाब से domain name जैसा आप चाहते हैं इसमे लिखे, Domain Name ऐसा रखे जो पहले से किसी ने न लिया हो  मै ये कहूँगा अगर आप ने ब्लॉग के लिए डोमेन ले रहे हैं तो आप जैसा ब्लॉग का address दिया हो उसी से Related लें ताकि आपकी visitor को  याद करने में बाद मे दिक्कत न हो

2.  SEARCH कि बटन पर क्लिक करे


स्टेप 2 अब आप देख सकते हैं मैंने example के लिए सर्च बॉक्स hindipchelptest सर्च किया था ये डोमेन Available हैं तो हमको सर्च बॉक्स के निचे दिखा रहा है






अगर आपका डोमेन पहले से किसी ने ले लिया हो तो किसी दूसरा डोमेन नेम डाले या फिर उसमे कुछ जोड़ के Search Agaiin पर क्लिक करें ।

फिर Select बटन पर क्लिक करें सेलेक्ट करके आप इसका पूरा price देख सकते हैं

Select करने के बाद Continue to Cart की बटन पर क्लिक करें .








स्टेप 3 अब आप नए पेज पर आ जाएंगे इसमे आपको कुछ एक्सट्रा फिचर लेने को कहेगा जैसे Hosting, Professional Email, ssl Certificate इत्यादि आप इसे वैसे ही रहने दे और लास्ट मे आपको दिखेगा 💺Continue to Cart  कि बटन पर क्लिक करें .




स्टेप 4  अब एक नया पेज़ खुलेगा इसमे आप चेक कर ले आपकी स्पेलिंग सही गलत तो नहीं हैं आप ध्यान से देख ले .






1.  अगर आप 2 Year के लिए लेना चाहते हो तो यहाँ क्लिक कर के ले सकते हो लेकिन आपका Price बढ़ जाएगा ।

2.  आप अपना रुपये देख ले आपको टोटल कितना Pay करना हैं

3.  Proceed to Checkout > के बटन पर क्लिक करें



स्टेप 5 अब आपके पास एक नया पेज़ खुलेगा जिसमे आपको Log-in करना हैं अगर आपके पास पहले से godaddy का अकाउंट हो तो लॉग इन कर सकते हैं







1. अगर आपके पास Godaddy अकाउंट हो तो इसमे username या Customer ID डालें

2.  अपना पासवर्ड डालें जो आप ने बनाया हैं

3. फिर Log In पर क्लिक करें


अगर आपके पास Godaddy पर आपका अकाउंट नहीं हैं तो कोई बात नहीं मै आपको बता दे रहा हूँ Godaddy पर अकाउंट कैसे बनाते हैं


Godaddy पर अकाउंट कैसे बनाये


Godaddy पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले New Costomers वाले ऑप्शन में Continue कि बटन पर क्लिक करें







1. अपना फ़र्स्ट एवं लास्ट नाम डाले

2. अपना country सेलेक्ट करे

3. अपना पूरा पता भरे जहा आप रहते हो

4. अपना पिन कोड डाले

5. अपने City का नाम लिखे

6. अपना state; सेलेक्ट करे

7. मोबाइल प्रशनल नंबर डाले



Account Information






1. अपना ईमेल एड्रैस टाइप करें

2. Godaddy अकाउंट पर जो username रखना चाहते हैं वो भरे example- hindipchelpblog

3. एक स्ट्रॉंग पासवर्ड डाले जैसे - HindipchelP1122@

4. कोई भी अपने हिसाब से पिन एंटर करे जैसे - 5210



स्टेप 6 इस स्टेप मे डोमैन नेम को पेमेंट करना हैं  पेमेंट करने के लिए आपको ATM कार्ड कि जरूरत होगी जिससे आप पेमेंट आसानी से कर सकोगे









1. ATM Card पर लिखे 16 अक्छर का नंबर को डाले

2. ATM Card के पीछे लिखे cvv/Cid कोड को डाले

3. आपके जो कार्ड पर नाम लिखा उस नाम को डाले

4. Expire date को डाले जो आपके एटीएम कार्ड पर लिखा हैं

5. Continue > कि बटन पर क्लिक करें ।

नोट - सिर्फ visa एवं Master Card ही लेगा

Continue > कि बटन पर क्लिक करते ही आपके आपको ऑर्डर NO. दिखेगी जिसमे आप ध्यान से देख ले कुछ गलत तो नहीं हैं फिर Make Payment कि बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा उस पासवर्ड को तुरंत डाले फिर submit पर क्लिक करें ...
अब आप ने डोमेन नेम रजिस्टर कर लिया हैं आप अपने Godaddy कि साइट पर देख सकते हैं

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो Share जरूर करें आपको कुछ problem हो तो कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर के पूछ सकते हैं।




0 comments:

Post a Comment

आप अपना कमेंट यहाँ कर सकते है,कमेंट करने से पहले Notify me पर क्लिक करके मार्क कर दें जिससे आपको नए Article कि जानकारी ईमेल कर दी जायेगी !!!