Monday, August 28, 2017

Laptop ko Format kaise kare New Windows kaise Install kare (Detail Me Jane)

नमस्कार दोस्तो आज के इस नए आर्टिक्ल में सीखेंगे हम किसी भी लैपटाप या कम्प्युटर को format कैसे करें आप ने बहुत सारे साइट पर लैपटाप को फॉर्मेट करना सीखा होगा लेकिन उन तरीको को से कुछ लैपटाप बूट नहीं हो पाती क्या हैं न सब एक ही तरीको से बताते हैं इसीलिए सभी कम्प्युटर Laptop में Windows इन्स्टाल नहीं हो पाती हैं जिसके वजह से आप मार्केट में ले जाकर विंडोज इन्स्टाल करवाते हैं आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको सभी कंपनी के Laptop को format करना सिखाएँगे ।


Laptop या कम्प्युटर को Format करने कि क्या जरूरत हैं
जब हम किसी काम को लेकर अपने कम्प्युटर पर करते हैं तो हमारा सिस्टम कभी-कभी हैंग होने लगता हैं जिसके वजह से हमारे कार्यों में बहुत से दिक्कत होने लगती हैं और कभी-कभी हमारे लैपटाप या कम्प्युटर में कोई खतरनाक वाइरस आ जाते हैं इसके वजह से भी हैंग हो सकता हैं ऐसे कोई भी प्रोब्लेम आ सकती हैं जिसके वजह से हमे न्यू विंडोज डालना पड़ता हैं ।

आखिर ये हैंग क्यों होता हैं➦हैंग भाई इसलिए होता हैं हमारे सिस्टम की जो रैम होती हैं उस पर भारी प्रोसेसिंग होने लगती हैं जैसे की हम कोई हाइ लेवेल की सॉफ्टवेर Example विडियो एडिटिंग कि या फिर High level कि गेम को को हम प्ले करते हैं,जिसके वजह से सिस्टम हैंग हो जाता हैं हाँ अगर हम ज्यादे Application को खोल के छोड़ देते हैं जिससे सिस्टम हैंग कर देता हैं अगर आपके पास बढ़िया रैम प्रोसेसर वाला लैपटाप या कम्प्युटर हैं तो आपको ऐशी दिक्कते कम आएगी।

फॉर्मेट करने से पहले बैकअप
फॉर्मेट यानि new विंडो इनस्टॉल करने से पहले आपको अपने ड्राइव का बैकअप किसी pendrive या मेमोरी कार्ड में रख ले अगर आप सिर्फ नई विंडोज इनस्टॉल करना चाहते हैं तो आप C ड्राइव यानि डेस्कटॉप पर जो भी फाइल हैं उसको आप किसी दूसरे ड्राइव यानि D या E में रख ले अगर आप पुरे ड्राइव को फॉर्मेट करना हैं तो आप external मेमोरी में रखना होगा।

फॉर्मेट करने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए
फॉर्मेट करने के (Windows Install) करने के लिए आपको Bootable CD या Bootable फ़्लैश ड्राइव इनमे से किसी एक चीज़ की जरुरत पड़ेगी अगर आपके पास इन दोनों में से किसी एक उपलब्ध हैं तो आप रेड्डी हो जाएँ फॉर्मट करने के लिए।

लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करें
आपके पास जो भी लैपटॉप हो वैसे तरीका फॉर्मेट करने का एक ही रहता हैं लेकिन बूट मेनू थोड़ा अलग होता हैं हम बात करते है तो सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में Bootable या CD को लगा दे फिर आपको Restart करना हैं रिस्टार्ट करते ही अब आपको बूट करना हैं बूट कराने के लिए हर एक लैपटाप का बटन थोड़ा अलग होता हैं हम आपको पहले विंडो को format करके नया Windows इन्स्टाल करने का तरीका सीखा दे रहे हैं फिर नीचे आपको सभी लैपटाप की बूटिंग प्रोसैस बता देंगे।

सबसे पहले हम आपको Hp लैपटाप को बूट करने का तरीका सिखाएँगे जैसे ही आप अपने एचपी लैपटाप को रिस्टार्ट करते हैं ऑन होते ही तुरंत आपको F9 बटन दबाना हैं.
दबाते ही आपके लैपटाप कि बूट सिस्टम दिखेगी अब आपको अपने Bootable Pendrive या फिर डीवीडी को सलेक्ट करना हैं फिर इंटर बटन दबाना हैं दबाते ही कुछ इस प्रकार से शो होगा, अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से होगा जैसे नीचे चित्र में देख रहे हैं।


आपके सिस्टम में कुछ इस प्रकार से शो होगी जिसमे आपको कीपैड से किसी एक बटन को दबाना हैं बटन को दबाते ही आपका बूटिंग स्टार्ट हो जाएगा.



फिर आपको आगे चल के कुछ इस प्रकार से परिणाम देखने को मिलेंगे जैसे आपको नीचे चित्र में देखने को मिल रही हैं सबसे पहले आपका विंडो स्टार्ट होगा जैसे स्टार्ट होके खुलता हैं फिर कुछ समय में कुछ इस तरह से देखने को मिलेगी।



अब आपको इसमे कुछ ऑप्शन मिलेगे language सेलेक्ट एवं country को सेलेक्ट करने की आप इन तीनों को ऐसे ही छोड़ दें और Next पर क्लिक करें फिर आपको कुछ Install now का ऑप्शन देखने को मिलेगी इन्स्टाल वाले बटन पर क्लिक कर दें.
फिर आपको Setup is starting वाले बटन देखने को मिलेगी फिर आगे आपको सेलेक्ट करना हैं 32/64 कुछ इस तरह से फाइल देखने को मिलेगी...


इसमे आप जीतने bit का आपरेटिंग सिस्टम चाहते हैं उतना सेलेक्ट कर सकते हैं अगर आपका सिस्टम हाइ लेवेल कि हैं तो आप 64 bit या फिर 32 bit डाल सकते हैं अपने हिसाब से सेलेक्ट कर के Next पर क्लिक कर दें फिर आपको कुछ ऐसे देखने को मिलेगी



इसमे आपको सबसे पहले यहा I accept the licence terms पर क्लिक करना हैं फिर आपको Next पर क्लिक करना हैं फिर आपके सामने ये वाला ऑप्शन दिखेगा नीचे वाले चित्र को फॉलो करे।



Custom advanced वाले पर क्लिक करना हैं क्लिक करते हीं अब आपको वो ड्राइव वाले ऑप्शन खुल जाएंगे जिसमे आपको विंडो format इन्स्टाल करना हैं




अब आपको इसमे अपनी C ड्राइव को सेलेक्ट करना हैं फिर Drive options (advanced) पर क्लिक करना हैं क्लिक करते ही अब आपके सामने कुछ इस तरह से पेज खुलेगा जिसमे आपको ड्राइव को format करना हैं हमारी Windows C वाले ड्राइव में इन्स्टाल होती हैं तो हमे C ही वाले को सेलेक्ट करना हैं नीचे चित्र को फॉलो करे।



C वाले ड्राइव ऑप्शन को सेलेक्ट कर के Delete बटन दबाकर OK पर क्लिक करना हैं आप चाहे तो डाइरेक्ट C drive पर क्लिक करके भी Format कर सकते हो लेकिन मैं आपको इसमे पहले Delete करने के लिए इसलिए बोला हूँ कभी-कभी हमारी Window सिर्फ format करने से Dual Boot हो जाता हैं इसलिए पहले delete करे डिलीट करने के बाद आपको New वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं फिर Apply पर क्लिक करके उसको फिर format पर क्लिक करना हैं और Ok बटन पर क्लिक कर के Next पर क्लिक कर दें।

ध्यान दे➔ अगर आप चाहते हैं विंडो ड्राइव को पारटिशन करना एवं सभी ड्राइव को format करना तो आपको उसके लिए सभी ड्राइव को डिलीट कर देना हैं और लास्ट मे आपको एक ड्राइव बनेगा जितना आपका हार्ड ड्राइव होगा तो आपको न्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जितना ड्राइव आपको चाहिए उसमे आपको अपने साइज़ से पार्टिशन सकते हैं और पार्टीशन करने के बाद किसी भी ड्राइव  सेलेक्ट कर के next पर क्लिक कर दें।

Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ इस तरह से विंडो में दिखाई देगा जैसे आप  निचे वाले चित्र में देख रहे हैं




अब आपकी सिस्टम में विंडो इन्स्टाल हो रही हैं इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम लग सकता हैं जब आपकी विंडो पूरे 100% तक हो जाती हैं फिर कुछ और फ़ाइल इन्स्टाल हो सकती हैं आपको कुछ करना नहीं हैं जब आपका फ़ाइनल Windows कुछ इस तरह से दिखने लगे...



ऐसे दिखे तो इसमे आपको अपना नाम फिर Next पर क्लिक कर दें Next पर क्लिक करते हीं अब आपको पासवर्ड डालने के लिए बोलेगा आप चाहे तो पासवर्ड डाल सकते हो या फिर वैसे ही Next पर क्लिक कर दो क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से खुलेगा.


Ask me later पर क्लिक करें अब आपको Review your time and settings में आपको अपना कंट्री टाइम सलेक्ट करना हैं अगर आप इंडिया से हैं Chennai, Kolkata, Mumbai, New Delhi पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर दें Windows is finalizing your settings कर के दिखाई देगा और कुछ ही समय में आपका विंडो खुल जाएगा।

दोस्तो अब जान चुके हैं कि Window को format करना अब मैं आपको एक और काम बता देता हूँ सबसे पहले आप अपने Computer वाले Icon पर Right क्लिक करके लास्ट में आपको Properties का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं फिर आपके सामने कुछ इस तरह से Windows खुलेगी.



सबसे पहले आपको Windows Update पर क्लिक करें फिर आप Change Settings पर क्लिक करें फिर आपको एक और नए बॉक्स खुलेंगे, नीचे वाले चित्र को फॉलो करे।



1.इसमे आपको Never check for updates (not recommended) पर क्लिक करना हैं
2.इसको Unmark कर दें
3.इसको भी
4.OK पर क्लिक कर दें

इतना करने बाद आपका लैपटाप या कम्प्युटर कभी भी इंटरनेट चलाने पर आपका Window अपडेट नहीं होगा जिससे आपका Windows को दुबारा format करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी। अब मैं आपको एक और बात बता देता हूँ आप चाहे कोई भी विंडो डाले सबका तरीका एक ही रहेगा।

किसी भी Laptop को बूट कैसे करे
Hp esc, Asues F8, Acer F12, eMachnes F10, Gigabyte F12
Sony F2, Gateway F10, Toshiba F12, Dell 12, Fujitsu F12

दोस्तो हमे उम्मीद हैं कि आपको अब से किसी भी लैपटाप को आसानी से format कर सकते हैं दोस्तो अगर आप को इस पोस्ट से रिलेटेड अब भी कोई डाउट हो तो हमे कमेंट कर के पूछ सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट पढ़ के अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करे और हमे कमेंट मे जरूर बताये आपको पोस्ट कैसा लगा धन्यबाद।


More Article

Sunday, August 27, 2017

Pan Card Ko Adhar Crad se link kaise Kare

हैलो दोस्तो कैसे हैं आप उम्मीद हैं अछे ही होंगे दोस्तो आज के इस नए आर्टिकल में सीखेंगे कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करते हैं अगर आपका पैन कार्ड पहले से लिंक हैं तो कैसे पता करेंगे कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं या नहीं दोस्तो हम आपको बता दे कि गोवेरमेंट कि इंकम टैक्स विभाग से जब से नोट बंदी हुई हैं तब से सरकार इस पर बहुत ध्यान दे रही हैं सरकार ने ये भी कहा हैं जिसके पास बैंक अकाउंट हैं उसके पास पैन कार्ड रहना चाहिए और जिसके पास पैन कार्ड हैं उनका आधार कार्ड से लिंक रहना चाहिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का 31 अगस्त 2017 से पहले लिंक कर लें वरना उनका पैन कार्ड खराब एवं डुप्लीकेट माना जाएगा तो दोस्तो आज हम ये अपने पैन कार्ड को लिंक करी ही लेते हैं ।




सबसे पहले आपको इंकम टैक्स की वेबसाइट पर जानी हैं आप चाहे तो यहाँ डायरेक्ट क्लिक करके भी आ सकते हो 
फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुलेगा जिसमे आप देख भी सकते हैं लिंक करने की आखरी तारीख भी साइट पर दिखाई दे रही हैं


जैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह से बॉक्स खुलेगा उसमे आपको दो जगह पर Link Adhar का ऑप्शन दिखेगा आप कही भी क्लीक कर सकते हैं जैसे ही क्लीक करेंगे आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने पैन कार्ड एवं आधार कार्ड का नंबर डालना हैं।



इस पेज मे आपको अपने आधार कार्ड का डीटेल देना हैं यानि की पैन नंबर एवं आधार नंबर डालना हैं एक बात ध्यान रहे जो नाम आपके पैन कार्ड पर हैं वही नाम आपके आधार पर भी होना चाहिए नाम सेम रहेगा तभी लिंक होगा तो दोनों मे नाम एक ही रहना चाहिए।
1. पैन कार्ड नंबर डाले
2. आधार नंबर डाले
3. अब आपको अपने आधार पर अंकित नाम हैं उसी नाम को फ़िल करें
4. इसमे आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला Captcha code और दूसरा otp आप इनमे से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हो मैं यहाँ captcha code के थ्रो ही करूंगा
5. Link Aadhaar पर क्लिक कर दें

लिंक आधार पर क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा तो आपने देखा बस एक मिनट का काम था।

कैसे पता करे कि आपका पैन कार्ड लिंक हुआ हैं या नहीं हुआ हैं

अब हम आपको बताएँगे की कैसे पता करे की आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हुआ हैं या नहीं हुआ हैं अगर आप बहुत पहले से लिंक किया हुआ हैं और आप ने उसे जाचा नहीं हैं तो कैसे पता करेंगे की लिंक हुआ हैं या फिर नहीं हुआ है तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना हैं ।
जो आप अभी फ़िल किए सेम उसी प्रकार से दोबारा भरना हैं फिर आपको लिंक आधार पर क्लिक करना हैं जैसे ही आप लिंक आधार पर क्लिक करोगे, अगर आपका आधार पहले से लिंक रहेगा तो कुछ इस प्रकार से दिखेगा जैसे आप नीचे चित्र में देख रहे हो ।


तो अगर आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से पहले से लिंक रहेगा तो इसी प्रकार दिखाएगा जो आप देख रहे हैं जिसमे बताया हैं Your Pan is Already Linked to given aadhaar number इसका मतलब ये हुआ की आपका पैन कार्ड पहले से इस आधार नंबर से लिंक हैं तो दोस्तो आप ने सीख ही लिया होगा कितना आसान था पैन कार्ड को आधार से लिंक करना ।

दोस्तो हमे उम्मीद हैं कि आपको इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आप किसी का भी पैन कार्ड को आधार नंबर से अटैच करा सकते हैं दोस्तो अगर आपको कुछ कहना या पूछना हो तो कमेंट जरूर करे आपका कमेंट पढ़ के हमे बहुत अच्छा लगता हैं ।

इन्हे भी पढ़े..

Jio Phone ko Online Book kaise kare (Aur Jane Hotspot Hain Ya Nahi Hai)
UC News पर अब नहीं मिलेंगे बकवास एवं पोर्न खबरे UC ने निकाला नया रूल
वेबसाइट (ब्लॉग) कैसे बनाते हैं फ्री में
Apne Android Phone se 400 Se 500 Rs.kaise kamaye (100%Guarantee)

Saturday, August 26, 2017

Jio Phone ko Online Book kaise kare (Aur Jane Hotspot Hain Ya Nahi Hai)

दोस्तों आज की आर्टिकल में हम सीखेंगे की जिओ मोबाइल को ऑनलाइन कैसे बुक करते हैं और ये भी हम जानेंगे की इस  अंदर क्या-क्या फीचर हैं तो दोस्तों अगर आपने जिओ का यह फ़ोन अभी तक बुक नहीं किया हैं तो हम आपको बताएँगे की इस मोबाइल को कैसे बूक किया जाए तो आपको ये आर्टिक्ल ध्यान से पढ़नी होगी।


Jio फोन बूक करने के लिए क्या-क्या चाहिए

जियो फोन को बूक करने के लिए आपको 3 चीज़ों कि जरूरत पड़ेगी
1. मोबाइल या लैपटाप
2. एक नंबर जिससे आपको मोबाइल बूक करना हैं
3. डेबिट कार्ड यानि एटीएम कार्ड जिसमे 500 रुपये से कम न हो
जियो फोन को बूक करने से पहले हम आपको बता दे कि आपको ये 3 चीज आपके पास रहेगी तो आप अपने जियो फोन को ऑनलाइन बूक कर सकते हो.
ऑनलाइन बूक कैसे करें
तो सबसे पहले आपको जियो कि ओफिसिअल वेबसाइट को ओपन करना होगा आप इस लिंक https://www.jio.com/en-in/book-jio-phone पर क्लिक करके डाइरैक्ट उस वेबसाइट पर पहुच जाएंगे इसके बाद आपको जिओ मोबाइल कि बैनर दिखेगी फिर आपको BOOK NOW या फिर बैनर पर कही क्लीक कर सकते हो क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा  जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं
मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर सबमिट पर क्लिक दें इतना करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसे आप नीचे चित्र मे देख रहे हैं ।


1. आपको इसमे आपका मोबाइल नंबर दिखेगा जिसको आप ध्यान से देख ले
2. इसमे आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना हैं
3. अगर आप चाहते हैं एक से ज्यादा मोबाइल लेना तो आप यहाँ क्लिक करके लगभग 5 मोबाइल खरीद सकते हैं अगर आप एक से ज्यादा मोबाइल लेंगे तो आपका दाम बढ़ा दिया जाएगा यानि कि अगर आप 5 मोबाइल बूक करना चाहते हो तो आपका टोटल अमाउंट 2500 रुपया हो जाएगा लेकिन मुझे एक ही लेना हैं तो मैं इस ऑप्शन को सेलेक्ट नहीं करूंगा 
4. फिर आपको Proceed पर क्लिक करना हैं ।
प्रोसीड पर क्लिक करते ही अब आपको पेमेंट करना हैं पेमेंट आप चाहे तो इनमे से बताए गए किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हो नीचे दी हुई चित्र को फॉलो करें ।



इसमे अब हमें पेमेंट का डीटेल देना हैं मैं अपने डेबिट कार्ड से ही पेमेंट करूंगा आप चाहे तो इनमे से दी गयी किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हो अगर आपके पास जियो मनी का वैलट अकाउंट हैं उससे पेमेंट कर सकते हो या फिर Paytm के द्वारा भी कर सकते हो आप की मर्जी किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।

नोट- अगर आप डेबिट कार्ड से कर रहे हो तो आप ऊपर दिये गए कार्ड के अनुसार ही कर सकते हो यानि की आपके पास VISA,MASTER,Maestro एवं RuPay कार्ड से ही पेमेंट कर सकते हो ।

1. इसमे आपको कार्ड नंबर डालना हैं
2. कार्ड की expiry डेट डालना हैं जो आपको कार्ड नंबर के नीचे लिखा होता हैं
3. CVV/CVC कोड डालना हैं जो आपको कार्ड को उल्टा करने पर लिखा होता हैं जो लगभग 3 अक्षरों का होता हैं
4. कार्ड होल्डर नेम में आपको अपना कार्ड पर जो आपका नाम लिखा हैं उस नाम को डालना हैं
5. Make Payment पर क्लिक कर दें

जैसे ही Make Payment पर क्लिक करेंगे अब आपके अकाउंट के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस OTP को डालना हैं फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं इतना करते ही आपका मोबाइल बूक हो जाएगा और आपके दी हुई नंबर पर एक मैसेज जाएगा जिसमे आपको ट्रांससेशन आईडी मोबाइल नंबर और आपके एरिया का पिन कोड लिखा रहेगा मै उसका स्क्रीनशॉट लेके दिखा देता हूँ ।




कुछ इस प्रकार से आपके दी गयी मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा तो दोस्तो अब आपने सीख लिया होगा ऑनलाइन बूक करना आप चाहे तो अपने My JIo एप्स से भी कर सकते हो या फिर किसी नजदीकी जियो शॉप से ऑफलाइन ऑर्डर करवा सकते हो सिर्फ आधार कार्ड से ।

Topic:

बहुत से लोगो के मुह से मैंने सुना हैं कि क्या इस मोबाइल में Hotspot कि ब्यवस्था हैं नहीं हैं तो दोस्तो मैं आपको बता दूँ कि इस मोबाइल में वाईफाई hotspot कि ब्यवस्था नहीं हैं लेकिन बताया जा रहा हैं कि कुछ मोबाइल में hotspot कि ब्यवस्था उपलब्ध होगी लेकिन काम नहीं करेगा क्यों कि वो लॉक होगा लेकिन ये उम्मीद कर सकते हैं आने वाले टाइम में इसको अनलॉक किया जा सकता हैं ।

अब हम आपको इस मोबाइल की पूरी डिटेल दे देते हैं इसमे क्या-क्या फीचर दिया गया हैं दोस्तो इस मोबाइल के बारे में  बात करे तो,
➦इस मोबाइल के कॉम्पैक्ट डिज़ाइन दी गयी हैं जो दोनों तरफ से देखने मे सुंदर दिखेगा
➦2.4 QVGA Display यानि  Quarter Video Graphics Array जिसमें आपको 320x240 resolution (320 pixels horizontally by 240 pixels vertically) तक देखने को मिलेगी
torchlight इसके बारे में बात करे तो यह एक काम चलाने जैसे लाइट हैं और इतनी बेकार भी नहीं हैं
FM रेडियो और इसके बारे में बात करे तो आपको रेडियो कि सुविधा दी गयी हैं जो आप बिना हैडफोन लगाए सुन सकते हैं 
battery&charger इसमे आपको 2000 mAh कि बैटरी हैं जो आप बिना Use किए 15 दिनो तक चला सकते हैं
Memory कार्ड इसमे आप पूरे 128 जीबी तक का मेमोरी लगा सकते हैं
कैमरा इसके बारे में बात करे तो आपको 2 mega pixel का बैक और front का 2.3 VGA कैमरा मिलेगा और तो और आपको साथ ही साथ अछि क्वालिटी कि आवाज हैडफोन,चार्जर एवं Wifi connectivity कि सुविधा मिलेगी ।
तो दोस्तो हमे उम्मीद हैं कि आपको इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद समझ में आ गया होगा कि मोबाइल कैसे बूक करेंगे और मोबाइल में क्या-क्या फिचर हैं अगर अब भी आपको कोई सवाल एवं सुझाव हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं ।

Read More:.
Jio का free 4G स्मार्टफोन कब मिलेगा और कैसे 'क्या हैं Features' (पूरी Detail)
Sbi में अपना इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट कैसे बनाये बिना बैंक के (Full Guide)
Gmail ka Account कैसे बनाते हैं और उससे ईमेल कैसे भेजते हैं (Simple Trick)
Adhar Card ko Online aur offline अपडेट कैसे करे हिन्दी में


Saturday, July 29, 2017

Jio का फ्री मोबाइल का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू Registration कैसे करें

हैलो दोस्तो क्या आप भी जियो कि फ्री मोबाइल लेना चाहते हैं अगर हा तो जानिए इस मोबाइल को कैसे प्राप्त करे इसके लिए आपको क्या करना होगा दोस्तो आपको जियो मोबाइल को लेने से पहले हम आपको बता दे कि इसमे आपको 1500 रुपये सेक्युर्टी के लिए लिया जाएगा जो आपको 3 साल बाद पैसे आपको दे दिया जाएगा तो दोस्तो चलिये देखते हैं रजिस्ट्रेशन कैसे होता हैं

रिलायंस जियो के 4G फोन की प्री बूकिंग प्रोसेस शुरू हो चुकी हैं अभी आपको बता दे की अभी सिर्फ नाम और मोबाइल नंबर एवं ईमेल की जानकारी ली जा रही हैं ये सब जानकारी आप को देने से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने इस फोन को लॉन्च किया है यह फ्री में दिया जाएगा।एक बार और बता दे कि सिक्युरिटी डिपॉजिट के तौर पर 1500 रुपए जमा करवाए जाएंगे। हालांकि यह राशि भी 3 साल बाद यूजर को वापिस लौटा दी जाएगी ।

रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  1. जियो की जो ऑफिशियल वेबसाइट हैं http://www.jio.com पर आपको जाना होगा
  2. यहाँ आपको जियो स्मार्टफोन का बैनर दिखेगा जहा लिखा होगा इंडिया का स्मार्टफोन जियो फोन 
  3. फिर आपको उसमे Keep me posted पर क्लिक करना होगा
  4. क्लिक करते हि आप रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर पहुच जाएंगे
  5. अब आपको इसमे नाम, लास्ट नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की डिटेल डालते ही सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।
  6. और आपको जियो कंपनी के तरफ से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। 

जियो फोन सबसे पहले किसको मिलेगा

जियो फोन सबसे पहे उन्हे मिलेगा जो चुनिंदा ग्राहक होंगे 15 अगस्त से बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा और फोन की 24 अगस्त से प्री बूकिंग शुरू होगी एंव सितंबर तक सभी ग्राहको के हाथ में होगा मुकेश अंबानी ने यह भी कहा है कि यह फोन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा।
फोन बुक करने के लिए जियो अभी सिर्फ ग्राहको की प्रारंभिक जानकारी मांग रहा है। यह जानकारी लिया जा रहा है कि कितने लोग फोन खरीदने में इंटरेस्टेड हैं इसकी बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी myjio ऐप या जियो रिटेलर के जरिए फोन को प्री-बुक कर सकते हैं इसलिए बुकिंग में ज्यादा देरी न करें फोन पूरी तरह फ्री है लेकिन इसको खरीदने के लिए 1500 रुपए का डिपोजिट करना होगा जो तीन साल बाद रिफंड कर दिया जाएगा।


आखिर पैसे क्यों लिया जा रहा हैं

जी हा दोस्तो बहुत लोगो के मन में यह ख्याल उठता होगा की जब फोन फ्री हैं तो इसमे रुपये क्यों ली जा रही हैं भाई पैसे इसलिए लिया जा रहा हैं की लोग इस पर टूट पड़ेंगे और इसको मिसयूज करने लगेंगे इसलिए यह डिपोजिट मनी रखी गई है मुकेश अंबानी ने कहा कि लोग फ्री चीज का मिसयूज करने लगते हैं इसलिए हम ये रुपए जियो यूजर्स से ले रहे हैं जिन्हें 3 साल बाद वापस कर दिया जाएगा यह मेरा वादा हैं ।
तो दोस्तो हमे उम्मीद हैं की आपको ये article पसंद आएगा अगर आपको कोई problem हो रजिस्ट्रेशन process मे या फिर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं कमेंट जरूर करे ।


Monday, July 24, 2017

Jio का free 4G स्मार्टफोन कब मिलेगा और कैसे 'क्या हैं Features' (पूरी Detail)

इन दिनो आपने न्यूज़ में पढ़ा होगा कि जियो कि फ्री में 4G स्मार्ट फोन भी मिलने वाली हैं क्या यह सच में मिलेगा और मिलेगा तो कैसे मिलेगा क्या यह free में मिलेगा या पेमेंट करना पड़ेगा इन सारे सवालो का जवाब आज इस पोस्ट मे Clear करने वाला हूँ ।



जी हाँ दोस्तो Reliance इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दिनाँक 21 तारीख को एक और धमाका उपहार पेश किया जो अभी लागू नहीं हैं उन्होने एक 4G Handset लांच किया हैं जो ग्राहको को 4G डाटा सुविधा वाला फोन मिलेगा और खाश बात यह हैं कि फ्री में असमीत कॉल एवं फ्री में डाटा Use करने कि सुविधा भी मिलेगा इसमे आपको बहुत एडवांस Feature भी मिलेगा बस फोन आपका नोकिया जैसे रहेगा सिम्पल फोन की तरह से । 

इस फोन के फीचर्स क्या हैं :

यह मोबाइल एक सिम्पल फोन जैसे सादा फोन रहता हैं उस प्रकार से होगा इसमे आपको अल्फ़ान्युमेरिक keypad,नैविगेशन 'फोन Contacts' कॉम्पैक्ट design कॉल history' 'Sd Card' Camera 'Microfone' स्पीकर, 2.4 QVGA डिस्प्ले 'headfone jack' टॉर्च रिंगटोन इत्यादि ऐसे सभी छोटे बड़े Feature 4G VOLTE तकनीक पर आधारित हैं ।
इस मोबाइल कि खासियत क्या हैं :
  • इस मोबाइल में पहला बात करे तो Toch Screen नहीं है क्वालिटी ये हैं कि आप बोलकर गाने सुन सकेंगे जैसे आप नेट पर google वॉइस से बोलते हैं । 
  • इंटरनेट use करते समय वॉइस कमांड का इस्तेमाल कर सकेंगे । 
  • संदेश भी आप मुह से ही बोल कर भेज सकते हैं बस आपको जिसके पास भेजना हैं उसका नाम बोलना हैं
और तो और keypad मे 5 नंबर कि बटन दबाये रखने से आपके Contacts में जो नंबर सेव हैं उनमे से कुछ नंबर पर आपकी लोकेशन Share हो जाएगी ये खासियत बहुत बढ़िया हैं ।
Jio कि प्लान :
जियो कि प्लान हैं 153 रुपये जो आप महीने भर Free कॉलिंग,Sms,एवं अनलिमिटेड डाटा और जियो कि Apps फ्री में Use कर सकेंगे। 
कब तक मिलेगा यह मोबाइल फ्री हैं या पेड हैं :
बताया जा रहा हैं जियो का यह फोन 15 अगस्त से प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध होगा जिसका नाम पहले पाओ,पहले आवो के आधार पर सित्म्बर से डिलेवरी शुरू हो जाएगी इस फोन कि कीमत कहे तो 0 रुपये हैं शुरुवात मे देने होंगे आपको 1500 रुपए जो Security के आधार पर ली जाती हैं आप 3 साल के अंदर फोन को वापस करना हैं तो पैसे ले सकते हैं,मैं तो यही कहूँगा कि आपको फोन वापस करने कि क्या जरूरत हैं भाई इतनी अछि खासियत हैं ।
फोन लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए :
अगर आप Android फोन use करते हैं तो आपके लिए मैं कहूँगा आपको फोन लेने से कोई फायदा नहीं हैं क्यों कि आपके स्मार्ट फोन मे सारे Feature उपलब्ध हैं और तो और आपके Jio सिम भी वर्क करता हैं तो फिर कोई फायदा नहीं हैं लेने से, हाँ अगर आपके पास 4G Handset नहीं हैं या फिर आप सेट को चला के देखना चाहते हैं इसमे क्या हैं और कैसे काम करता हैं तो ले भी सकते हैं कोई दिक्कत नहीं हैं फोन बढ़िया हैं ।
दोस्तो हमे उम्मीद हैं कि आपको ये Article अच्छा लगेगा तो फ्रेंड अपने दोस्तो के पास share कीजिये और कोई सवाल हो तो कमेंट कीजिये । 

UC News पर अब नहीं मिलेंगे बकवास एवं पोर्न खबरे UC ने निकाला नया रूल



दोस्तो क्या आपको पता हैं Uc का ये नया नियम अगर आप यूसी ब्राउज़र एवं यूसी न्यूज़ एप्प्स इस्तेमाल करते होंगे तो आपको ये पता होगा कि यूसी न्यूज़ पर आधे से ज्यादा फ़ेक खबर एवं पॉर्न से जुड़े न्यूज़ पढ़ने को मिलता था इसलिए यूसी ने इन बकवास खबरों को देखते हुए और यूसी ने एक नया नियम निकाला कि जो भी ऐसे बकवास खबर डालेगा उसका आईडी एवं पोस्ट को Suspend कर दिया जाएगा
तो दोस्तो अब बहुत कम ही आपकों ऐसे फ़ेक न्यूज़ देखने को मिलेंगे और मेरे हिशाब से बहुत बढ़िया कर दिया क्यों कि बहुत से लोग के मुह से निकल चुका था कि यूसी बकवास ब्राउज़र हैं बकवास न्यूज़ देती हैं लेकिन गलती यूसी ब्राउज़र कि नहीं थी बल्कि उन लोगो कि हैं जो यूसी पर पैसे कमाने के चलते फ़ेक न्यूज़ डालते हैं कि ज्यादा लोग पसंद करे और ज्यादा व्यू मिले लेकिन अब वो भी हाथ धो बैठेगे।
क्या आप भी यूसी पर पोस्ट लिखते हैं या फिर सोच रहे हैं अगर हाँ तो इस नियम को समझे
दोस्तो मैं आप लोगो से कहना चाहूँगा कभी भी किसी दूसरे कि आर्टिक्ल को कॉपीराइट ना करे इससे तो आपका ही नुकसान होगा और कभी भी किसी फ़ेक न्यूज़ बनाकर पब्लिश ना करे वैसे पब्लिश भी नहीं होगा यूसी के रूल के अनुसार बहुत से लोग क्या करते हैं किसी भी फालतू चीज़ों को न्यूज़ बना के सबमिट कर देते थे लेकिन अब ऐशा नहीं हैं अगर आप यूसी न्यूज़ पर अपना कैरियर बनाना चाहते हो तो अपने स्व्यं माइंड का प्रयोग करे सही न्यूज़ लिखे गलत चीज़ ना डाले ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में ना पड़े यूसी न्यूज़ चलाना आसान हैं लेकिन नियम एवं प्राइवसी पॉलिसी के अनुसार ।

Wednesday, May 17, 2017

Sbi में अपना इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट कैसे बनाये बिना बैंक के (Full Guide)

नमस्कार दोस्तो आज कि इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि बिना बैंक में चक्कर लगाए घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग का अकाउंट कैसे साइन up करें, पहले क्या होता था, हमे इंटरनेट बैंकिंग का अकाउंट बनवाने के लिए बैंक में चक्कर लगाना पड़ता था फॉर्म भर के बैंक में जमा करना ऐसे इत्यादि तमाम दिक्कते झेलनी पड़ती थी इसलिए SBI को भी ये सब पसंद नहीं था इसलिए ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग बनाने का सुविधा लॉंच किया तो चलिये सीख लेते हैं ।

इंटरनेट बैंकिंग के फ़ायदे..

इंटरनेट बैंकिंग बनाने से पहले मैं आपको ये बता देता हूँ कि आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा आप क्या-क्या कर सकते हो आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा Online Shopping, Payment, मोबाइल Top up, ATM Card Block And Unblock,ATM पिन बनाना,Check Book कि सुविधा,दूसरे बैंक में पैसे ट्रान्सफर करना और बहुत कुछ, इंटरनेट बैंकिंग से हमारा बहुत समय बचता हैं आपको कोई भी transaction आप अपने Throw ही कर सकते हैं, ये समझ लीजिये कि आपका अकाउंट अब आपके हाथ में हैं बैंक से कुछ मतलब नहीं हैं आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बहुत कुछ कर सकते हो, आधार कार्ड लिंक से लेकर पैसे ट्रान्सफर करना और बहुत कुछ हैं, सारा feature आपको अगले पोस्ट में मैं बताऊंगा लेकिन इन सबको करने से पहले इंटरनेट बैंकिंग जरूरी हैं तो चलिए सीख लेते हैं ।






इंटरनेट बैंकिंग Sign Up करने से पहले आपको  ये 5 चीज़ जरूरी हैं 

1.➦ CIF Number, बैंक पासबूक पर होता हैं
2.➦ Account नंबर, ये भी बैंक पासबूक पर होता हैं
3.➦ IFSC Code, पासबूक पर छपा रहता हैं जिसे ब्रांच कोड कहते हैं
4.➦ ATM CARD
5.➦ Register मोबाइल नंबर जो आपके Account में Registerd हो


अगर आपके पास इतना सब कुछ Ready हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग कर सकते हैं तो चलिये स्टेप by Step सीख लेते हैं कि कैसे होता हैं ।


Step.1➦ सबसे पहले आप स्टेट बैंक इंडिया कि साइट को ओपेन करे नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर के

                                      Click Now ➤ www.onlinesbi.com


Step 2.➦ फिर आपके सामने स्टेट बैंक इंडिया की साइट खुलेगी इसमे Personal Banking के नीचे आपको New User Registration उस पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपके सामने एक और छोटा सा Popup विंडो खुलेगा जिसमे आपको बताया गया हैं कि अगर आप ने अपने बैंक से पहले से हि प्रिंटेड kit लिया हो यानि इंटरनेट बैंकिंग का अकाउंट पहले से ही हैं तो आप इस लिंक का प्रयोग न करे आगे पढ़े...






1.➦ New User Registration पर क्लिक करें

2.➦ फिर OK बटन पर क्लिक करें 

Step.3➦ इतना करते ही आपके सामने एक Fill Up पेज़ बॉक्स खुलेगा उसको सही-सही भरना हैं ।






1.➦अपना खाता संख्या भरे (Account Number)
2.➦ CIF नंबर डाले
3.➦ ब्रांच कोड डाले
4.➦ Country Select करें
5.➦ अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले
6.➦ इसमे Full Transaction Rights पर क्लिक करें,अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट सिर्फ View हो यानि की सिर्फ उसे देख सके कोई transaction न कर सके View Rights पर क्लिक कर सकते हो ।
7.➦ Captcha Code डाले
8.➦ Submit बटन पर क्लिक करें

Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके Register Mobile नंबर पर OTP (One Time Password) आएगा जो लगभग 6 से 8 अक्षरों का होगा OTP को डाले फिर Confirm पर क्लिक कर दें।                                                    

Step.4➦ इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलेगा जिसमे पूछा गया हैं कि आपके पास Atm कार्ड हैं या फिर ब्रांच के थ्रो Activate करना चाहते हैं ।




इन दोनो ऑप्शनो में से हमें किसी एक ऑप्शन को Select करना हैं पहले वाले ऑप्शन में बताया हैं अगर आपके पास ATM card हैं तो पहले वाले ऑप्शन Select कर सकते हैं,और दूसरे वाले में बताया गया हैं अगर आपके पास ATM card नहीं हैं तो आप ब्रांच के थ्रो अपना Activation करा सकते हैं,हमारे पास ATM कार्ड हैं तो पहले ही वाला ऑप्शन सलेक्ट करेंगे फिर Submit बटन  पर क्लिक  कर देना हैं।


Step.5➦ Submit बटन पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक नया बॉक्स ओपन होगा जिसमे हमें अपने एटीएम कार्ड कि Detail देनी हैं ,




1.➦ कार्ड नंबर डालना हैं जो आपके ATM card पर लिखा लगभग 16 अक्षरो का होता हैं
2.➦ आपके एटीएम कार्ड कि Expiry Date कि महीना डालना हैं कार्ड नंबर के निचे लिखा होता हैं
3.➦ आपके एटीएम कार्ड कि Expiry Date कि वर्ष डालना हैं महीने के बगल में होता हैं
4.➦ एटीएम कार्ड पर लिखे गए आपका नाम डालना हैं
5.➦ ATM Pin डालें
6.➦ सही Captcha Code डालना हैं
7.➦ Proceed बटन पर क्लिक कर दें


Step.6➦ Proceed बटन पर क्लिक करते ही अब एक नया पेज़ खुलेगा जिसमे आपको आपके इंटरनेट बैंकिंग कि User ID मिलेगी जिसको आप कही नोट कर रख लें जिसका जरुरत आगे पड़ेगी और ये इंटरनेट बैंकिंग का यूजर Id आपको ऑनलाइन मिलता हैं जिसे आपको आगे चेंज करनी होगी और आपको अपने हिसाब से User Id बनानी होती हैं तो आपको इसे नोट कर के रख लेना हैं वैसे आपके Register मोबाइल नंबर पर भी यूजर Id Sms के द्वारा चला जाता हैं...






1.एक बार और कहूंगा नंबर को नोट कर लें
2.इसमें आपको लॉगिन पासवर्ड डालना हैं जो आपको आगे चल के बदल ना होगा तो एक पासवर्ड बना ले पासवर्ड थोड़ा high बनाना होगा जैसे-HINDIPCHELP1122@ इस प्रकार से कोई एक पासवर्ड बना लें।
फिर Confirm New Login Password में उसी पासवर्ड को डालें।
3. Submit बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Successfully registered for Internet Banking.का कुछ इस प्रकार से मैसेज आएगा।




 अब आप इंटरनेट बैंकिंग वाले ऑप्शन से बाहर हो जाना हैं इस पेज को कट करके फिर लॉगिन वाले ऑप्शन पर जाना हैं और जो आप ने इंटरनेट बैंकिंग से मिले नंबर को नोट किया था, उस नंबर और पासवर्ड कि जरूरत पड़ेगी।

Step.7➦अब आपको लॉगिन करना है अपना User Name और पासवर्ड को लॉगिन वाले ऑप्शन में डाल कर लॉगइन करना होगा जो आप ने यूजर Id no. को नोट किया था एवं जो आप ने पासवर्ड बनाया था उन्ही दोनों को लॉगिन करते वक़्त जरुरत पड़ेगी फिर लॉगिन करने के बाद आपको नया User name बनाने को मिलेगा और आपको अपने हिसाब से Username बनाना होगा।






1.Username डाले जो आप ने नोट किया था
2.Password डाले जो आप ने Create किया था
3.Login बटन पर क्लीक कर दें

दोस्तों लॉगिन बटन पर जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके सामने एक नए पेज खुलेंगे जिसमे आपको नया username और नया पासवर्ड अपने हिंसाब से बना के डालना होगा जो आपको यूजरनेम मिला था उसको अब चेंज करना हैं और आपको एक ऐसा Username चुनना हैं जो पहले से किसी का न हो और पासवर्ड जो पहले बनाये थे उसी प्रकार दूसरा आपको डालना होगा पहले वाला पासवर्ड को न डाले क्यों की पहले वाला पासवर्ड नहीं लेगा।




1.Username में आप आप अपने नाम या नंबर दोनों मिला के बना सकते हो ऐसा username चुने जो Maximum 20 अक्षर से ज्यादा न हो Example:. hindipchelp, hindipchelp123
2.Check Username Availablilitly पर क्लिक कर के चेक कर ले किसी ने पहले से तो नहीं बनाया अगर खाली रहेगा तो Username is available. दिखायेगा।
3.I accept the Terms and Conditions   पर मार्क कर दें।
4 .Submit बटन पर क्लीक कर दें


Step.8➦अब आपको पासवर्ड बनाना हैं जैसे पहले बनाया था उसी प्रकार से लेकिन same न रहे निचे आपको detail में बता दिया गया हैं कि पासवर्ड को किस प्रकार से रहना चाहिए नहीं समझ आये तो उसे पढ़ ले वैसे मैंने आपको पहले ही बता दिया है।





1.➦ New Login  Password  And Confirm  Login  Password  दोनों में एक ही पासवर्ड डालना हैं।
2.Confirm बटन पर क्लीक कर दें।


Step.9➦इतना करते अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Profile Password बनाना हैं जो ट्रान्जेक्सन करने में काम आता हैं और Security Fill Up करना हैं दोस्तों ये सब कुछ करने से पहले मैं आप से पहले ही बता देता हूँ की आप इन सब को fill up करने से पहले आप कही सूरक्षित जगह पर नोट कर लें क्यों कि  ये बहुत Important चीज़ हैं जैसे अगर आप पासवर्ड भूल गए या फिर किसी ने आपकी अकाउंट username को छेड़ दिया तो आप इन्ही सब चीज़ो को Use कर के सही कर सकते हैं।





Tips:. जिस Question पर *का चिन्ह लगा हैं उसका मतलब यह होता हैं कि इसको भरना अनिवार्य हैं।
1.Enter Profile Password&Confirm Profile Password दोनों में एक ही पासवर्ड डालना हैं पासवर्ड आपको Hard डालना हैं जिसमे नंबर Symbol इत्यादि सभी को मिला के बनाना है जिस प्रकार से निचे Example में बताया गया हैं Example:. HINDIPCHELP9921@ कुछ इस प्रकार से बना लें।
2.Hint Question पर क्लिक करके कोई एक Question Select कर लें जो आपको आसान लगे इसका जरुरत कब पड़ता हैं जब आप अपना Profile Password भूल जायेंगे तब पड़ता हैं।
3.Hint Answer में जो आप ने Question सेलेक्ट किया हैं उसका उत्तर लिखना होता है जैसे मैंने Example के लिए What is name of your best friend? सेलेक्ट किया और मैं अपने Best Friend का Hint Answer में उसका नाम दे दूंगा जो हमें हमेशा याद रहेगा।
4.Place of Birth ये पूछ रहा हैं आपका जन्म स्थान कहा हैं अपने जन्म स्थान का नाम लिख दें।
5.अपना मोबाइल नंबर दे सकते है या फिर खाली छोड़ दें यह अनिवार्य नहीं हैं
6.Submit बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करने के बाद आपका पासवर्ड Successfully set हो जाएगी और आपको next पेज में बताएगा Your Profile Password has beet set successfully.





कुछ इस तरह का आपको चित्र दिखेगा जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे हो My Accounts पर क्लिक करके आप देख सकते हैं आपका Internet banking का अकाउंट बन के तैयार हो चूका हैं अब आपको लास्ट में क्या करना हैं ये बहुत Important हैं मैं आपक बता देता हूँ।

Step.10➦My Accounts पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज़ खुलेगा ,आप देख सकते हैं आपके Internet Banking  Account का homepage खुलेगा जैसे निचे चित्र में देख रहे हैं।




1. आप चाहे तो यहाँ Click here for balance क्लिक करके अपने खाते का बैलेंस भी जांच सकते हैं।
2.Click here for last 10 transaction पर क्लीक करके अपना Mini statement भी देख सकते हैं।

लेकिन प्रॉब्लम ये है ये हैं क़ि आप अभी transaction नहीं कर सकते,आप देख सकते हैं ऊपर चित्र में You are on viewing rights. If you want transaction rights,please go to e-services--> Upgrade Access Level तो इसमें यह बोल रहा हैं अभी आप अपने Account को सिर्फ देख सकते हैं इसमें आप transaction नहीं कर सकते transaction करने के लिए e-services में जाकर Upgrade Access Level को Upgrade करना होगा तो चलिए हम इसमें upgrade कर देते है।




1.e-Services पर क्लिक करें ऊपर चित्र को फॉलो कर के।
2.➦Upgrade Access Level पर क्लिक करें।
3.इसमें आप अपने अकाउंट नंबर को सलेक्ट करें जो आपकी इंटरनेट बैंकिंग का अकाउंट हैं।
4.इस पर क्लिक करके Full Transaction Rights वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर देना हैं।
5.➦ Submit बटन पर क्लिक कर दें।

Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का मैसेज मिलेगा जैसे आप निचे वाले चित्र में देख रहे हैं।


इसमें बताया हैं कि आपका अकाउंट Full Transaction में upgrade कर दिया गया हैं जो लगभग 1 घंटे में Update  हो जायेगा और फिर इंटरनेट बैंकिंग का मज़ा ले पाएंगे।

तो देखा आपने कितना आसान हैं Internet banking का Account बनाना तो दोस्तों चलते-चलते मैं आप से कहना चाहूंगा आपको ये मेरा Article अच्छा लगा हो तो Facebook,Whatsapp एवं सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में बताये आपको पोस्ट कैसा लगा अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग का अकाउंट बनाने में कुछ दिक्कत हो रही हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं, धन्यवाद ।




Papular Post. 
Adhar Card ko Online aur offline अपडेट कैसे करे हिन्दी में
Apne Android फोन से रोज 400 Se 500 Rs.कैसे कमाये (100%Guarantee)
Kisi Bhi Android Phone ko रूट कैसे करे (100% Work)
Android फोन को हैंग एवं Slow स्पीड होने से कैसे रोके (Killing Way)