Wednesday, January 4, 2017

ब्लॉग को हमेशा के लिए Permanently delete कैसे करें चुटकियों में

हेल्लो दोस्तों आज हम आपके लिए फिर एक नया पोस्ट लेके आये है कि अपने ब्लॉगर को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें दोस्तों अगर आपको अपने ब्लॉग डिलीट करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप इस पोस्ट को पूरा फॉलो करें पहले क्या होता था ब्लॉग को कम्पलीट डिलीट करने में लगभग 3 महीने का टाइम लगता था लेकिन हम आपको फाइनली डिलीट करने का तरीका बताएँगे आप हमारे स्टेप को रीड करें।







ब्लॉग को डिलीट करें क्यों ✹


स्टेप 1.ᗒ सबसे पहले हमें जान लेना जरुरी हैं कि ब्लॉग को डिलीट करें क्यों ब्लॉग को डिलीट करने का वैसे कई कारण होता हैं कई बार ये होता हैं कि हम ब्लॉग पहली बार क्रिएट करते हैं तो हमें उसकी पूरी जानकारी नहीं होती हैं जिसमे हमसे कुछ गलतियां हो जाती हैं

                              ➦अपने ब्लॉग को हिन्दी में कैसे देखे 

बहुत सारा ब्लॉग बनाने के बाद हम confused भी हो जाते हैं कि हम कौन सा ब्लॉग use करें और ज्यादा ब्लॉग भी बन जाता हैं तो हमे ब्लॉग चलाने में भी हमें दिक्कत होती हैं ब्लॉग बहुत सारा होने कि वजह से ये भी होता हैं बहुत जगह पे हम एक ही ईमेल use करते हैं जिससे visitor भी confused होते हैं कौन सा आपका ब्लॉग हैं ।



ब्लॉग को डिलीट कैसे करें ⤋


► ब्लॉग को डिलीट करना बहुत आसान तरीका हैं सबसे पहले आपको क्या करना हैं अपने ब्लॉग को लॉगिन करना हैं  www.blogger.com साइट पे जाके फिर log in करने के बाद आप नीचे दिये हुये इमेज को फाल्लो करें ...








ब्लॉगर में लॉगिन करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से दिखेगा जैसे आप हमारे चित्र में देख रहे हैं 2 ब्लॉगर दिख रहा हैं क्यों की मैं दो ब्लॉगर बनाया हूँ, आप भी जीतने भी ब्लॉगर Create किए हैं आपको क्लिक करने पर दिखेगा ।

अब आपको क्या करना हैं आप जो भी ब्लॉगर को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करे जैसे मेकों help for you ब्लॉगर दिख रहा है उसको डिलीट करना है मैंने उस पर क्लिक किया फिर नीचे देखे क्या होता हैं..







Blogger को सलेक्ट करने के बाद आपको कुछ इस तरह इमेज  दिखेगा फिर आपको क्या करना हैं

1. Settings पर क्लिक करना हैं

2. Other पर क्लिक करना हैं

3. Delete blog पर क्लिक करें

Delete ब्लॉग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जैसा आप नीचे चित्र मे देख रहे हो





फिर आपको क्या  करना हैं Delete This Blog पर क्लिक करना हैं इतना करते ही आपका ब्लॉग डिलीट हो जायेगा लेकिन ये अभी Permanently डिलेट नहीं हुआ हैं आपका ब्लॉग लगभग ३ month  बाद डिलीट होगा लेकिन मैं आपको इसे तुरंत डिलीट करने का तरीका बता रहा हूँ अगर आप हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आगे पढे ...👇


स्टेप 2>>
 Permanently Delete कैसे करें

जैसा कि आप ने जाना कि ब्लॉग को डिलीट करना अब हम सीखते है कि ब्लॉग को परमानेंटली डिलीट करना यानि कि  उसे तुरंत हटाना ।

✹ सबसे पहले ब्लॉग को लॉग इन कर लें या फिर आप जो डिलीट किया हैं उस पर क्लिक करें ।





✹ डिलीट किए हुये ब्लॉग पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज बॉक्स खुलेगा जिसमे आप से पुछेगा क्या आप इसे PERMANENTLY DELETE करना चाहते हैं






✹ इसमे आपको PERMANENTLY DELETE पर क्लिक करना हैं

✹ इतना करते ही आपके सामने फिर एक नया पेज़ खुलेगा ।




 अब आपको फ़ाइनली डिलीट करने का ऑप्शन दिखेगा आप यहाँ पर क्लिक करें जैसे मैंने Permanently delete करने का ऊपर एरो मे बताया है क्लिक करें आपका ब्लॉग हमेशा के लिए डिलीट हो गया हैं अब आप ने जान चुका हैं ब्लॉग को Permanently delete कैसे करते हैं ,॥

Share करना ना भूले और हमारे Fb पेज़ को लाइक करें....

➡Ek बढ़िया ब्लॉग कैसे बनाते हैं इसको भी पढ़े

0 comments:

Post a Comment

आप अपना कमेंट यहाँ कर सकते है,कमेंट करने से पहले Notify me पर क्लिक करके मार्क कर दें जिससे आपको नए Article कि जानकारी ईमेल कर दी जायेगी !!!